त्रिवेणी (हिंदी ) -- क्र. १-४

त्रिवेणी क्र. १ >>>



बारिश की बुंदे भी कितनी बेईमान होती है.
बस कुछ लम्हो की यहाँ मेहमान होती है..
.
.
.
.
ये आंसू मुझसे बेईमान क्यू नही होते ??
     
पुणे,
६ मार्च, २०११ 

--------------------------------------------------------------------------------
त्रिवेणी क्र. २ >>>

कहते हैं आदमी पढेगा, तो उन्नत होगा, विचारों का दायरा बढेगा..
सोच बदलेगी, सरहदें मिटेगी, दिल-से-दिल मिलेंगे..
.
.
.
.
.
.
हम तो अब फेसबुक पर भी ग्रुप्स में जीने लगे हैं


--------------------------------------------------------------------------------

त्रिवेणी क्र. ३ >>>

आज पापा घर जरा देर से पहुँचे..
मोबाइल का नेटवर्क जॅम था..
.
.
.
.
.
वजह वोही थी, बस 'तारीख' नयी थी

--------------------------------------------------------------------------------


त्रिवेणी क्र. ४  >>>



एक ही गाडी  में बैठे  हम दोनों , मंजिल की तरफ बढ़ रहे थे..
और बंद खिड़की के बाहर खुबसूरत नजारों का सिलसिला चला.
.
.
.
.
.
अक्सर ऐसे रास्तों पे ही तो हादसे हुआ करते हैं..
बंगुलुरु,
१८ सितम्बर ,२०११ 

टिप्पण्या

टिप्पणी पोस्ट करा

या ब्लॉगवरील लोकप्रिय पोस्ट

निबंध :-- माझे आवडते पक्वान : हलवा

'मर्ढेकरांची कविता' : बेकलाइटी नव्हे, अस्सल !

काही चारोळ्या - १

माउस पाहावे चोरून !

द ग्रीन फ़्लाय